साबुदाना के खिले खिले पोहे
दोस्तों आज हम बनेंगे व्रत खासकर नवरात्र में खाने जाने वाले साबुदाना के पोहे को,कभी कभी जब हम इसे बनाते है तो साबुदाना के दाने एक दूसरे से चिपक जाते है या फिर बनाने के बाद ये कड़े हो जाते है जिससे इसका स्वाद फीका हो जाता है लेकिन आज इसे बनायेगें कुछ टिप्स और ट्रिक्स के साथ जिससे की हमारे साबुदाना के पोहे खिले खिले तो बनेंगे साथ ही इसका स्वाद भी मजेदार होगा की इसे सिर्फ व्रत में नहीं बल्कि बाकी दिन में भी खाना पसंद करेंगे.